आसनसोल नार्थ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से निकाली गई जागरुकता रैली
आसनसोल । राज्य सरकार की तरफ से सड़क हादसों को रोकने के मकसद से सेफ ड्राईव सेव लाईफ नाम से एक परियोजना की शुरुआत की गई थी जिसका मकसद लोगों को सुरक्षित तरीके से सड़क पर यातायात करने के लिए जागरूक करना था। आज इसी क्रम में आसनसोल नार्थ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से शहर के एचएलजी मोड़ के पास से एक जागरुकता बाईक रैली निकाली गई। रैली को डीसी हेडक्वार्टर ट्रैफिक अंशुमान साहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक सुकात बैनर्जी, टीआई जितेन्द्र शर्मा, नार्थ गार्ड ट्रैफिक प्रभारी अर्णब राय, साउथ पीपी प्रभारी संजय मंडल सहित ट्रैफिक विभाग के
तमाम अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के जरिए ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक निययों की जानकारी दी और उनका पालन करने का अनुरोध किया। ट्रैफिक अधिकारियों ने लोगों को बाईक पर दो से ज्यादा सवार न होने, बाइक पर सवार दोनों को हेलमेट पहनने, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, कोरोना काल के मद्देनजर मास्क पहनने और कार या बाईक चलाते हुए मोबाइल पर बात न करने के साथ ही ट्रैफिक से जुड़े अन्य कई नियमों की जानकारी दी।