सेफ ड्राईव सेव लाईफ की जागरूकता को लेकर हुआ कार्यक्रम
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने दक्षिण थाना अन्तर्गत हटन रोड चर्च मोड़ पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चैटर्जी, साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी तापस दुबे और चर्च के फादर ने अपने वक्तव्य पेश किया। इस कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के जरिए पुलिस
अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने का अनुरोध किया। ट्रैफिक अधिकारियों ने लोगों को बाईक पर दो से ज्यादा सवार न होने, दोनो को हेलमेट पहनने कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, कोरोना काल के मद्देनजर मास्क पहनने और कार या बाईक चलाते हुए मोबाइल पर बात न करने के साथ ही ट्रैफिक से जुड़े अन्य कई नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही लगभग 70 से 80 लोगों के बीच सेफ ड्राईव सेव लाईफ के स्टीकर बांटे गए।