एनआइएनएफआरआइएस नीति के अंतर्गत पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन पर ई-वाहन सेटअप के लिए चार्जिंग स्टेशन
आसनसोल । जीरो कार्बन निकासी के लक्ष्य की दिशा में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा एक व्यापक पहल की गई है। नई नवोन्मेषी गैर-किराया राजस्व विचार योजना (एनआइएनएफआरआइएस) के तहत आसनसोल स्टेशन के उत्तर छोर पर पार्किंग क्षेत्र फेज-II के बगल में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर 31.08.2021 को एक करार-पत्र जारी किया गया है। यह केवल आसनसोल मंडल में ही नहीं, बल्कि समूचे पूर्व रेलवे में पहला चार्जिंग स्टेशन है। इस नई विचार योजना के जरिए गैर-किराया राजस्व के रूप में वार्षिक तौर पर 50 हजार रुपये का सृजन किया गया है। आसनसोल सर्कुलेटिंग एरिया में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य शहर के भीतर परिवेशी वायु गुणवत्ता में सुधार करना और केंद्र सरकार के फास्टर एडॉप्शन मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिकल योजना चरण- II के तहत ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट की सुविधा प्रदान करना है। इसी क्रम में आसनसोल मंडल आगे भी समूचे मंडल भर में दुर्गापुर, देवघर, गिरिडीह, मधुपुर और दुमका रेलवे स्टेशनों पर और भी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को लेकर सोच रहा है और एनआइएनएफआरआइएस नीति के तहत इससे प्रतिवर्ष अनुमानतः 2 लाख रुपया के राजस्व अर्जन की संभावना है।