प्रशासन के नए ऐलान से ऑटो-टोटो चालकों में मचा हडकंप
आसनसोल । आसनसोल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। सालों पहले जीटी रोड पर हटन रोड से नगर निगम के तक ऑटो और टोटो का परिचालन न करने का फैसला लिया गया था। कुछ दिनों तक नियम पालन हुआ था। फिर नियम भंग हो गया।पुलिस अब सख्ती से इस नियम को लागू कराने जा रही है। शनिवार से यह नियम लागू होगा। शहर भर में इस मुद्दे को लेकर माइक के जरिए प्रचार भी किया गया है। पुलिस द्वारा माइक के जरिए बताया जा रहा है कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक हटन रोड से नगर निगम तक जीटी रोड पर किसी भी ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं करने दिया जाएगा । इस नियम की अवहेलना होने पर ऑटो या टोटो को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन की इस घोषणा से ऑटो और टोटो चालकों में हडकंप मच गया है।