इंद्राणी मिश्रा ने किया कर्मातीर्था का दौरा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की एनयूएमएल विभाग के एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा रेलपार स्थित कर्मातीर्था का जायजा लेने पहुंची। इस मौके पर उनके साथ आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वशिमूल हक भी उपस्थित थे। इंद्रानी मिश्रा ने यहां पहुंचकर वहां काम कर रही लगभग 100 महिलाओं के साथ समय बिताया और वहां उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। आसनसोल के कर्मातीर्था में विभिन्न विधानसभा की स्वयंभर गोष्ठी की महिलाएं स्कूल बच्चों के यूनिफॉर्म बनाती हैं। आज इंद्रानी मिश्रा इसी का जायजा लेने यहां पहुंची थी। उन्होंने यहां की महिलाओं के साथ बातचीत की और डिप्टी मेयर वशिमूल हक के साथ उन्होंने यहां के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि यहां सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।