आसनसोल म्युनिसिपल कैजुअल वर्कर्स कमेटी की तरफ से सौंपा गया मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन
आसनसोल । गुरुवार को आसनसोल म्युनिसिपल कैजुअल वर्कर्स कमेटी की तरफ से नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए उन्होंने अपने वेतन वृद्धि की मांग की। उनका कहना है कि इस वक्त उनका वेतन रोजाना 317 रुपया है जो कि इस महंगाई के दौर में बेहद कम है उन्होंने अपने वेतन को रोजाना 500 करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपनी वेतन वृद्धि को लेकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन उस पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनको छुट्टी नहीं मिलती अगर घर में कोई समस्या हो गई और वह ड्यूटी पर नहीं आए तो उनका वेतन काट लिया जाता है। उनको पीएफ की सुविधा नहीं मिलती। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज उन्होंने मेयर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग थी कि उनको सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाए। उन्हें भी पीएफ और छुट्टी लेने पर उनका वेतन न काटा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की भी मांग की। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अंसाद, मो.आफताब आलम(मुन्ना), राम लखन महतो, सुकोमल महतो, आजाद अंसारी, सुखलाल महतो, आजाद शानदार और अरुण बाउरी सहित तमाम कैजुअल वर्कर उपस्थित थे।