तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन
रानीगंज । रानीगंज में बीते 3 दिनों से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का शिविर लगाया गया था। मारवाड़ी युवा मंच और रामकुमार खेतान ट्रस्ट के साझा प्रयास से यह कैंप लगाया गया था। 26 जुलाई से शुरू हुए इस कैंप में दिव्यांग लोगों के हाथों और पैरों का नाप लिया गया। 27 जुलाई को इन अंगों का निर्माण किया गया। 28 जुलाई यानी गुरुवार को इन अंगों को दिव्यांग व्यक्तियों को सौंप दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस संदर्भ में रामकुमार खेतान ट्रस्ट के सचिव और समाजसेवी हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि 26 जुलाई से 3 दिवसीय कैंप लगाया गया था। जहां कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण चल रहा था। आज शिविर के आखिरी दिन उन अंगों को दिव्यांग लोगों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि 175 लोगों को यह कृत्रिम अंग सौपे गए। हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि बीते डेढ़ महीने से रानीगंज ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी दी जा रही थी और नाम पंजीकृत किए जा रहे थे। आज 175 दिव्यांग लोगों को नकली हाथ पैर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच और रामकुमार खेतान ट्रस्ट ने यह सोचा कि समाज के लिए ऐसा कुछ किया जाए जिससे समाज में रहने वाले वंचित और दिव्यांग लोगों को सहूलियत हो। यही वजह है कि इस कार्यक्रम को चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास ऐसे बहुत से जरूरतमंद लोग हैं जिनको मदद की जरूरत है। बस हमें उनकी मदद के लिए आगे आना होगा। ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। हर्षवर्धन खेतान ने दावे के साथ कहा कि अगर इंसान ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं।