निपा वायरस की वापसी, निपा ने फिर किया हमला, केरल में एक बच्चे की मौत, दहशत
केरल । ओणम पर्व के बाद से ही कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। निपा वायरस की वापसी केरल की स्वास्थ्य मंत्री बीना जॉर्ज ने रविवार सुबह कहा कि केरल के एक अस्पताल में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा निपा वायरस से संक्रमित था। सूत्रों ने कहा कि बच्चे का नमूना पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था। एजेंसी ने कहा कि बच्चा संक्रमित था। स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा, “दुर्भाग्य से रविवार सुबह पांच बजे बच्चे की मौत हो गई।” बीती रात से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बयान में कहा गया है, “हमने पहले ही कई टीमों का गठन किया है जिन्होंने नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस बच्चे के संपर्क में रहने वालों की पहचान करने और नमूनों का परीक्षण करने पर काम शुरू हो गया है।” मई 2018 में, पहले निपा वायरस ने दक्षिण भारत पर हमला किया। महज एक महीने में निपा संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 2018 के उस भयानक अनुभव को ध्यान में रखते हुए एक कार्य योजना तैयार की गई है। इस समय क्या किया जाए इसको लेकर शनिवार रात को कार्यालय में लंबी बातचीत हुई। ध्यान दें कि निपा वायरस मुख्य रूप से चमगादड़ के शरीर से इंसानों में फैलता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर ज्यादातर मामलों में मृत्यु लगभग अपरिहार्य है। अभी तक इसका कोई टीका या अन्य उपचार नहीं खोजा जा सका है।