घोषित हुई आसनसोल क्लब के चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की सूची, सचिव पद के लिए शोभन निर्विरोध चुने गए
आसनसोल । शहर के प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब के चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी यह तय है कि शोभन नारायण बसु ही निर्विरोध तरीके से सचिव बनेंगे। वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रतिद्वन्दिता होगी। वहीं सचिव के अलावा दस कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भी निर्विरोध चुने जाएंगे यह तय हो चुका है। विदित हो कि इस बार 2021-22 की कार्यकारिणी के चुनाव 25 सितंबर को संपन्न किए जाएंगे। चुनाव कमेटी चेयरमैन गौरी शंकर अग्रवाल, सदस्य सतीश सेठ एवं सौरेन मित्रा ने जो प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की है। उसमें
क्लब के अध्यक्ष पद पर सोमनाथ बिस्वाल और मनिंदर कुन्द्रा के बीच मुकाबला होने वाले हैं। ज्ञात हो कि मनिन्दर कुंद्रा को पिछली बार बिस्वाल ने भारी मतों से पटखनी दी थी। उपाध्यक्ष पद के गुरचरण सिंह भरारा उर्फ(चन्ना) की टक्कर अनिल जालान से है। कोषाध्यक्ष के पद के लिए मुरारी लाल अग्रवाल और सौमेन चटर्जी आमने सामने हैं। वहीं दस कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सिर्फ अंकित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सी शंकर नारायण मुरली, प्रवीण कुमार चांचड़ा, तापस चटर्जी, निलय गांगुली, गगनदीप सिंह सलूजा, श्रीवर्द्धन सर्राफ, सुनील कुमार सोनकर और तरणजीत सिंह वढेरा ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में दसों का निर्विरोध चुना जाना तय है।