सुरक्षा गार्ड को लगी एक करोड़ की लॉटरी, सुरक्षा के मद्देनजर जाना पड़ा थाना
जामुड़िया । उपरवाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत पेशे से निजी सुरक्षा गार्ड श्रीधर रुईदास के जीवन में चरितार्थ हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीधर अपने ससुराल गया था। वहीं उसने लाटरी की टिकटे खरीदी और रातों रात करोड़पति बन गया। यह घटना जामुड़िया के शिबपुर इलाके की है। आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अन्तर्गत जमुड़िया के निश्चितपाड़ा निवासी श्रीधर रुईदास जामुड़िया के शिबपुर इलाके में अपने ससुराल आया था। उसने दोपहर साढ़े ग्यारह बजे अपने ससुर के घर आकर लॉटरी की टिकट खरीदी। उसी दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनको पता चला कि उन्हें एक करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है। अपने भाग्य को एकबार फिर से आजमाने उसने कुछ और लॉटरी की टिकटे खरीद ली। और इसबार भी उसकी किस्मत ने जोर मारा और उसने कुछ लाख रुपये और लॉटरी में जीत लिए। अति उत्साह में उन्होंने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। सूत्रों के जरिए सूचना पाकड़ जामुड़िया थाना की पुलिस श्रीधर की सुरक्षा के लिए उनको थाने ले आई। जामुड़िया पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्रीधर रुइदास को सुरक्षा दी गई है ताकि पैसो के लालच उनको कोई नुकसान न पंहुचा सके