प्रयास संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण धादका स्थित डीयूसी मैदान में रविवार प्रयास सांस्कृतिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने यहां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर 21 नंबर वार्ड की पार्षद श्रावणी मंडल, अर्चना सेनगुप्ता, प्रद्युत मजूमदार, प्रयास संस्था के प्रदीप मजूमदार, पूर्णेन्दु भौमिक, पूर्ण बाद्यकर, अभिषेक नंदी, ईशान प्रसाद, शांतनु मजूमदार, विश्वनाथ दास, ढिलोन भद्रा आदि मौजूद थे। शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया।