बोरोचेयरमैन चुनाव पर तृणमूल पार्षद ने किया कटाछ
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 10 बोरो चेयरमैन का चुनाव गहमा गहमी के बीच सोमवार संपन्न हुआ। बोरो चार से राजेश तिवारी बोरोचेयरमैन चुने गए। इस बारे में चेयरमैन की रेस में शामिल तृणमूल पार्षद रणवीर सिंह(जीतू) ने कहा कि राजेश तिवारी का बोरा नंबर 4 से चेयरमैन चुना गया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में न तो वरिष्ठता देखी गई और न ही काम करने का एक्सपीरियंस। उन्होंने कहा कि जिस नेता के सर पर किसी बड़े नेता का हाथ है। उसी को पद मिला।