रानीगंज के चार पार्षदों ने बोरो चेयरमैन के चुनाव का किया बहिष्कार पर चैताली तिवारी ने किया कटाछ
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बोरो चेयरमैन का चुनाव हुआ। इसे लेकर रानीगंज के चार पार्षदों ने 2 नंबर बोरो चेयरमैन के चुनाव को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए चुनाव का बहिष्कार किया। इसे लेकर आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने कहा कि एक तो साल भर बाद बोरो चेयरमैन का गठन हुआ। उसके बाद भी ऐसी हालत है कि खुद टीएमसी के पार्षद ही बोरो चेयरमैन के चुनाव पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोग्य व्यक्तियों को बोरो चेयरमैन बनाया गया है। उससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि भविष्य में यह लोग कैसे जन सेवा प्रदान करेंगे।