श्री श्याम सेवा ट्रस्ट का तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन 2 से 4 मार्च तक
आसनसोल । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन 2 मार्च से 4 मार्च 2023 तक श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी ने बताया कि इस पुण्य फागुन एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्रति वर्ष मंदिर में भव्य आयोजन किया जाता है। उसी के अंतर्गत इस बार भी श्याम निशान यात्रा 2 मार्च दोपहर 3 बजे से जानकी मंदिर ऊषाग्राम से निकलकर मुर्गा साल, भंगा पाचिल जीटी रोड होते हुए हटन रोड मोड, रामधनी मोड़, एनएस रोड नया धर्मशाला होते हुए राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा को निशान अर्पण किए जाएंगे। इस अवसर पर श्याम नाम की धुन इस्कॉन का हरे कृष्णा हरे रामा भजन एवं राधा कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निशान अर्पण के बाद दूसरे दिन 3 मार्च को फागुन सुदी बड़ी एकादशी के उपलक्ष में श्याम बाबा के दरबार में भजनों की अमृत गंगा का प्रवाह किया जाएगा। इस अवसर पर कोलकाता से पधारे सुशील शर्मा, भजन प्रवाहक राजगुरु कोलकाता, भजन प्रवाहक रेखा शर्मा रानीगंज एवं भजन प्रवाहक जयंत व्यास कोलकाता से बाबा श्याम के दरबार में भजनों के द्वारा हाजिरी लगाएंगे। श्याम भक्तों के द्वारा सवामणी 56 भोग, अलौकिक श्रृंगार एवं भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं 4 मार्च शनिवार के दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में दोपहर 4:00 से संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर शिल्पांचल के साथ-साथ दुर्गापुर, रानीगंज, धनबाद, कुल्टी, जामुडीया, बराकर, चिरकुंडा, बर्नपुर एवं सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित रहेंगे।