उखड़ा केबी हाईस्कूल में भी मनाया गया शिक्षक दिवस
अंडाल । शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर उखड़ा केबी हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पालन किया गया। इस मौके पर प्रख्यात शिक्षाविद शिबकृष्ण बनर्जी, प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो डॉ. प्रोवास कुमार राय, पूर्व प्रधानाध्यापक उखरा केबी हाई स्कूल निहारकांति मुखर्जी, डीएवी स्कुल के शिक्षक नीलाद्री मुखर्जी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजू मुखर्जी, उखड़ा ग्राम पंचायत उपप्रधान सुमित बैनर्जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड की सचिव मिठु मुखर्जी द्वारा किया था। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट के संस्थापक चेयरमैन बम्बा मुखर्जी सहित अन्य सदस्यों ने अथितियों को सम्मानित किया।