7वां गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबला पारबेलिया गुरूदारा में हुआ संपन्न
पारबेलिया । श्री गुरूनानक गुरद्वारा पारबेलिया में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के सौजन्य से गुरू ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंघ यादगारी गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबले का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 100 प्रतियोगिताओं ने हिस्सा लिया।
इन प्रतिभागियों को 5 ग्रूपों में बांटा गया था। 4 से 7 वर्ष के ग्रूप में अनारा के हरदीप सिंह ने प्रथम स्थान, रानीगंज के शिवाय सिंह ओबेराय ने द्वितिय स्थान, बर्नपुर की जसमीत कौर और चिनाकुड़ी की गुरप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 8 से 11 वर्ष के ग्रूप में चिनाकुड़ी की हरप्रीत कौर को प्रथम स्थान, पारबेलिया की नवदीप कौर को द्वितिय स्थान और चिनाकुड़ी की ही प्रभजोत कौर तीसरा स्थान मिला। वहीं 12 से 15 वर्ष के ग्रूप में पारबेलिया की अंतरजोत कौर ने प्रथम नियामतपुर की हरलीन कौर ने द्वितिय और पारबेलिया के राजबीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 16 से 20 वर्ष के ग्रूप में कुमारधुबी के हरप्रीत सिंह प्रथम चिनाकुड़ी की पूजा कौर द्वितिय पारबेलिआ की मनप्रीत कौर तथा बराकर की सिमरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 वर्ष से ऊपर के ग्रूप में बर्नपुर की मनप्रीत कौर प्रथम स्थान, बर्नपुर की जसविंदर कौर नियामतपुर की रीता कौर दितीय स्थान पारबेलिया की मनजीत कौर चिनाकुड़ी की रविंदर कौर बराकर की सुरिंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रीजनल सचिव गुरविंदर सिंह, स्त्री विंग की सचिव जसबीर कौर, स्त्री विंग की ऐडशीनल सचिव मनप्रीत कौर, कुमारधुबी युनिट अध्यक्ष हरजीत सिंह, विधार्थी काऊंसिल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, ऐडीशनल सचिव करनदीप सिंह, रंजीत कौर, तजिंदर कौर, गुरमेज सिंह, प्रभजोत कौर ने निर्णायक मंडल की भुमिका निभाई। मंच का संचालन राज्य सचिव जसपाल सिंघ ने किया। गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष एवं सह चेयरमैन गुरद्वारा पारबेलिया गुरदीप सिंह पूरबा, पारबेलिया गुरद्वारा के अध्यक्ष मलकीत सिंघ, गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के खजांची हरदीप सिंह एव॔ वरिष्ठ पत्रकार राजन सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।