एआईएमआईएम ने उठायी जस्टिस फार राबिया की आवाज
आसनसोल । रविवार की शाम आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपार स्थित ओके रोड से सफी मोड़ तक पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से एक जुलुस निकाला गया जिसका उद्देश्य ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की टीम द्वारा जस्टिस फॉर राबिया सैफ़ी की आवाज को बुलंद करना था। एक मासुम लड़की की हत्या की गई जो हमारे देश के लिए सबसे शर्मनाक घटना है। एआईएमआईएम के जिला कन्वेनर दानिश अजीज ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर जस्टिस फार राबिया के लिए लड़ना होगा। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि कृपया इस घटना में दोषियों को तत्परता के साथ सजा दें। अन्यथा वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान के पूरे जिले में पुरजोर विरोध शुरू कर देंगे। उन्होंने सबको उनका साथ देने के धन्यवाद दिया और कहा कि वह, न्याय के लिए लड़ते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।