घायल महिला भाजपा कार्यकर्ता को देखने दिलीप घोष पहुंचे अस्पताल
दुर्गापुर । दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में घायल महिला भाजपा कार्यकर्ता को देखने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पहुंचे। महिला को कथित तौर पर गर्दन पकड़कर टीकाकरण की लाइन से बाहर धकेल दिया गया था और बाद में मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की थी। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोप तृणमूल पार्षद और उनके समर्थक पर लगाए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इलाज करा रही महिला फिलहाल कुछ स्वस्थ है। इसके अलावा उन्होंने तृणमूल सत्तारूढ़ दल की आलोचना की। दिलीप घोष ने कहा कि सत्तारूढ़ दल मोदी सरकार द्वारा दिए गए टीके से दान नहीं कर रहा है। इस दिन वह एक बार फिर कोयला घोटाले को लेकर मुखर हुए। उन्होंने फरार चल रहे बिनय मिश्रा के साथ अभिषेक बनर्जी की नजदीकियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वह भबनीपुर केंद्र में उपचुनाव को लेकर कानून का दरवाजा खटखटाएंगे।