पूर्व मध्य रेलवे में पुलों पर जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा सेक्शन में थलवाड़ा-हैयाघाट स्टेशनों के बीच पुल संख्या 16 पर जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं:-
संक्षिप्त समापन :
• 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल (06.09.2021 को शुरू होने वाली) जयनगर की जगह बरौनी जं से खुलेगी। ।
• 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल (07.09.2021 को शुरू होने वाली) दरभंगा की जगह बरौनी जं से खुलेगी।
मार्ग परिवर्तन:
• 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल (06.09.2021 को शुरू होने वाली) को सीतामढ़ी-दरभंगा- समस्तीपुर के स्थान पर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।
• 05233 कोलकाता-दरभंगा स्पेशल (06.09.2021 को शुरू होने वाली) को समस्तीपुर-दरभंगा क स्थान पर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलाया जाएगा।
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।