दीदी सरकार में हिंदी शिक्षण संस्थानों का सर्वांगीण विकास हुआ – नंद बिहारी यादव
आसनसोल । पश्चिम बंगाल राजद के वरिष्ठ नेता एवं शिल्पांचल के जाने-माने वरीय अधिवक्ता नंद बिहारी यादव उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी निजी कार्यक्रम में जाने के क्रम में उन्हें जैसे ही समय मिला जलपाईगुड़ी परीक्षेत्र के निवासी लगभग वहां के हिंदी भाषी लोगों के अनुसार 40 फीसदी आबादी हिंदी भाषा एवं हिंदी भाषी समाज की सभ्यता संस्कृति की वर्तमान स्थिति को जानने के लिए समय निकालकर श्री यादव जलपाईगुड़ी राजबाड़ी स्थित जलपाईगुड़ी हिंदी हाई स्कूल पहुंचे। जहां वहां के
शिक्षकों ने इनका बहुत ही सम्मानीय स्वागत किया। श्री यादव ने बताया वहां के हिंदी भाषी नागरिकों उन्होंने बताया कि लगभग 40 फीसदी आबादी हिंदी भाषा एवं हिंदी भाषा समाज की जलपाईगुड़ी जिला में है और हिंदी भाषी समाज के बच्चों के शिक्षा के लिए हिंदी माध्यम स्कूलों की तरक्की पिछली बामफ्रंट के सरकार से बहुत ही बेहतर हुआ है। उन्होंने आगे बताया वहां के हिंदी भाषी समाज के कई बड़े व्यवसाई हैं जो बिहार एवं पूर्वांचल उत्तर प्रदेश से आकर यहां सैकड़ों वर्ष पहले से बसे हुए
और उन्होंने आज तक अपनी हिंदी भाषा एवं सभ्यता एवं संस्कृति को बचाए हुए हैं तथा इसकी तरक्की हुई है। इसका एकमात्र कारण है कि हिंदी माध्यम शिक्षा और हिंदी माध्यम शिक्षा में स्कूलों की स्थापना तथा अपग्रेड जलपाईगुड़ी जिला में भी बहुत ही बेहतर हुआ है जहां बच्चों को शिक्षा अपनी मातृभाषा हिंदी में प्राप्त करने के लिए कोई किसी तरह का दिक्कत नहीं है। यहां के हिंदी भाषी समाज दीदी के सरकार में हिंदी भाषियों की सरकार देखते हैं। लॉकडाउन के कारण स्कूल में पात्र नहीं है लेकिन शिक्षक अजय सिंह एवं सुकुमार तथा अन्य ने श्री यादव का हार्दिक सम्मान एवं स्वागत किया तथा हिंदी भाषा हिंदी शिक्षा के अवलोकन के लिए स्कूल में पहुंचना श्री यादव को हिंदी भाषी समाज के लिए गर्व बताया।