पत्नी की मांगो से परेशान पति ने की पत्नी की हत्या, थाना में किया आत्मसमर्पण
दुर्गापुर । एक अचंभित कर देने वाले वाकये में दुर्गापुर के बैंक अधिकारी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद थाना में जाकर यह कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक अधिकारी बिप्लब परिदा अपनी पत्नी इप्सा प्रियदर्शनी के साथ कांकसा थाना के बामुनारा में एक बहुमंजिला मकान में रहते थे। बिप्लब दुर्गापुर के ममरा बाजार के सेंट्रल बैंक में सहायक प्रबंधक हैं। रविवार की रात इस घटना को अंजाम देने के बाद बिप्लब खुद ही मोटरसाइकिल चलाकर कांकसा थाना पंहुचे और उन्होंने कंकसा थाना के प्रभारी को कहा, वह अपनी पत्नी को मारकर आये है आपलोग जाओ। मुलत उड़ीसा के कटक निवासी बिप्लब परिदा ने कहा कि उन्होंने दो परिवारो की सहमति में उनकी वर्ष 2019 में शादी हुई थी। इप्सा भी कटक की थी। काम के सिलसिले में दुर्गापुर के बामुनारा में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था। बिप्लब ने कहा कि विवाह के बाद से अशान्ति चल रही थी। बिप्लब का कहना है कि इप्सा को परिवार से लगाव नहीं था। वह हमेशा फिजुलखर्ची करती थी जो उनके लिए संभव नहीं था। इस वजह अशांति होती थी। ईप्सा बाहर घूमने जाने के साथ और भी मांगे करती थी। कुछ दिनों से उसपर महंगे फैशन डिजाइनिंग कोर्स में भर्ती होने का भुत सवार हो गया था। आरोपी का कहना है कि घर के ज्यादातर घरेलु काम उनको ही करना पड़ते थे क्योंकि इप्सा ने गृहिणी की कोई जिम्मेदारी नहीं ली। रविवार को अशांति काफी ज्यादा बढ़ जाने पर तनाव में आकर उसने अपनी पत्नी को पालतू कुत्ते की बेल्ट से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक दिन-ब-दिन पत्नी की मांग व उत्पीड़न बढ़ते जा रहे थे।सहनशीलता की सारी सीमा पार होने पर बिप्लब ने अपनी पत्नी को मार डाला। कंकसा थाना की पुलिस ने इप्सा के घर खबर भेज दी। इप्सा के पिता के घर के वालों के आने पर और जानकारी मिल पाएगी।