तृणमूल कांग्रेस महिला मोर्चा की तरफ से रहमतनगर में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड अन्तर्गत बर्नपुर के रहमतनगर इलाके में टीपू सुल्तान मोड़ के समीप शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीएमसी महिला ब्लाक अध्यक्ष शमा नाज द्वारा शिक्षक दिवस पर इस विशेष कांर्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान माडर्न अकादमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर सोना गुप्ता, शमा नाज, नजीर अहमद युसुफि, खुर्शीद गणी, फारुक आजम, सैयद इकबाल हुसैन आदि उपस्थित थे।