शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर प्रेमी ने महिला पर तेजाब फेंका, दुर्गापुर इलाके में तनाव
दुर्गापुर । डेढ़ साल पहले कोलकाता के एक युवक की मुलाकात इस्पात नगरी दुर्गापुर के आइंस्टाइन इलाके में एक महिला से उसके मोबाइल फोन पर रांग नंबर के जरिए हुई थी। जब युवक ने महिला पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया। क्योंकि महिला पहले से शादीशुदा थी और नया रिश्ता नहीं बनाना चाहती थी। शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद युवक ने फोन पर साबिया बीवी नाम की करीब 35 साल की महिला को बताया कि वह सोमवार सुबह स्टील सिटी में आइंस्टाइन से सटे जेसी बोस स्लम इलाके में महिला से मिलने आया है। जब वह महिला मिलने आई तो कोलकाता से आए युवक ने शराब की बोतल में लाया तेजाब महिला के चेहरे पर दे मारा। गंभीर रूप से घायल महिला को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अब महिला के परिवार ने आरोपी को कड़ी सजा की मांग की है। हालांकि घटना दिन के 11 बजे हुई। लेकिन पुलिस शाम चार बजे घटनास्थल पर आई। घटना से इलाके के लोगों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।