ठगी मामले में बाराणसी पुलिस ने बर्नपुर से आरोपित को दबोचा, ट्रांजिट रिमांड
आसनसोल । बाराणसी शहर के रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी करने के मामले में उनकी शिकायत के आधार पर मामले पर पिछले कई दिनों से अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए बाराणसी शहर की चोलपुर थाना के अधिकारियों ने एक आरोपित गणेश प्रसाद को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कांड में इस आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद ही इसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उस आरोपित की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी देकर उसे बाराणसी से आये पुलिस अधिकारियों के हवाले कर दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
अवैध कोयला सहित पुलिस ने तीन को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । बीते शुक्रवार की रात सालानपुर थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला सहित दिनेश गोराई नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा। इसके बाद जामुड़िया थाना पुलिस ने भी अपने इलाके में छापामारी कर अवैध कोयला के साथ आनंद साव तथा विश्वनाथ साव नामक दो आरोपियों को पकड़ा। उक्त वाहन में लदे कोयलों को जब्त कर उन आरोपियों को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनकी पुलिस रिमांड की मांग से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपियों की चार दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । बाराबनी के खोसनगर इलाके में एक व्यक्ति के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर बाराबनी थाना पुलिस ने बाराबनी के खोसनगर इलाके में छापामारी अभियान चलाकर शेख जसीमुद्दीन नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपियों की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अवैध शराब जब्त, आरोपित पकड़ाया
आसनसोल । कुल्टी सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने कुल्टी क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो और अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ एक आरोपित माणिक बाउरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत मंजूर कर उसे रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।
आरपीएफ पोस्ट के हत्थे चढ़ा चोर, गया जेल
आसनसोल ।आरपीएफ आसनसोल ईस्ट पोस्ट के जवानों ने स्टेशन परिसर में छापामारी अभियान चलाकर रेलवे की संपत्ति की चोरी करने के मामले में मोहम्मद कारु नामक एक युवक को धर दबोचा। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त मामले पर आरोपित के खिलाफ रेलवे की प्रॉपर्टी चुराने का मामला दर्ज किया गया है।