कोरोना नियमों का पालन करते हुए महावीर स्थान मंदिर में आयोजित होगी दुर्गापूजा
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी होने वाली दुर्गापूजा के लिए रविवार को मंदिर परिसर में पूजा कमेटी की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूजा कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ गोराय ने की। मौके पर पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र पसारी, सचिव अरविंद साव (चिंटू), कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, अरूण शर्मा, सदस्य आशीष भगत, विनोद गुप्ता, शिवप्रसाद वर्मण सहित कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत कोरोना में मारे गए मंदिर के कई सदस्य एवं अन्य आम लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि के साथ की गयी। तत्तपश्चात कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल ने विगत वर्ष के खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तूत किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। बाद में इस वर्ष होने वाली दुर्गापूजा पर विशेष रूप से चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य बातें कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकारी नियमों का पालन करते हुए पूजा करने का निर्णय लिया गया।