आसनसोल । वर्ष 2011 से लेकर 2023 तक 5 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से बंगाल सरकार को भेजे गए है। लेकिन इनमे से 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा के पैसे का कोई हिसाब ही नहीं है। उक्त बातें आसनसोल के एनएच स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार भाजपा की ओर से पत्रकार सम्मेलन को संबिधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने कही। मौके पर जिला के महासचिव सह प्रवक्ता बप्पा चटर्जी, जयदेव दे और महामंत्री आशा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस तथा वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में घोटालों की बाढ़ आ गई। मौके पर दिलीप दे ने कहा कि वर्ष 2011 से लेकर 2023 तक 5 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से बंगाल सरकार को भेजे गए थे। लेकिन इनमे से 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा के पैसे का कोई हिसाब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान में साफ कहा है कि कोई राज्य सरकार हिसाब नहीं देती तो उसका पैसा रोक दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गई है। मवेशी तस्करी के आरोपी अनुब्रत मंडल को तिहार जेल में बंद है। उनको ही तेंमुल द्वारा बीरभूम का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को डीए नहीं मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी और डीए की घोषणा की गई है। अब केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच डीए में 32 फीसदी का फासला आ गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार पूरे पश्चिम बंगाल में सभी जिला शासकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आगामी 29 मार्च को कोलकाता के श्याम बाजार में मेट्रो स्टेशन के पास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तथा नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा को नाटक करार दिया और कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि आज जो राज्य सरकारी कर्मचारी डीए की मांग कर प्रदर्शन कर रहे है।