पैथोलॉजी सेंटर के बाथरूम में छिपा कैमरा, महिलाओं की तस्वीरें लेने के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
हावड़ा । पैथोलॉजी सेंटर के एक सुरक्षा गार्ड को बाथरूम में छिपे मोबाइल कैमरे से महिलाओं की तस्वीरें लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बेलूर स्टेशन रोड स्थित पैथोलॉजी सेंटर में मंगलवार की सुबह एक गर्भवती महिला अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए आई। पता चला है कि जब वह जरूरतमंद बाथरूम में गई तो उसने देखा कि बाथरूम में झाड़ू और अन्य कूड़ा-करकट के विपरीत दिशा में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ है। बात समझ में नहीं आने पर उसने अपने पति को फोन किया। तभी देखा गया कि किसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल पर ही छोड़ दी है। इसके बाद पैथोलॉजी सेंटर में इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ।
तभी सेंटर के एक सुरक्षा गार्ड को पकड़ लिया गया। वह मानता है कि फोन उसका है। फिर तनाव फैल गया। वहां मौजूद महिलाओं और उनके परिजनों ने गार्ड की पिटाई कर दी। खबर बाली थाना तक पहुंच गई। पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में लिखित शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।