बर्नपुर(भरत पासवान) । बर्नपुर मीडिया एकादश क्रिकेट टीम की ओर से शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में पीएफ आयुक्त सह हमारा संकल्प के संस्थापक अजय कुमार सिंह, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, तृणमूल माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एसएम हसन, बर्नपुर क्रिकेट क्लब के सचिव राजू पटेल, आसनसोल रेफरी एसोसिएशन के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हीरापुर थाना के एसआई अतनु नाग, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव शाहिद परवेज आदि उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने समाज में पत्रकारों के योगदान की काफी सराहना करते हुए उन्हें निष्पक्षता से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बर्नपुर मीडिया एकादश क्रिकेट टीम के सदस्यों द्वारा बर्नपुर प्रेस क्लब के गठन की घोषणा की गई। जिसका अतिथियों ने केक काटकर एवं बर्नपुर प्रेस क्लब का लोगों लॉन्च कर उद्घाटन किया। साथ ही अतिथियों ने बर्नपुर प्रेस क्लब का गठन किए जाने की शुभकामना दी। इस मौके पर बर्नपुर इलाके के समाचार पत्र, डिजिटल प्लेटफॉर्म के संवादाताओं के साथ खेल प्रेमी मौजूद थे।