पूर्व शिक्षक के घर चोरी से इलाकावासी आतंकित
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी के अंतर्गत बिष्णुबिहार कॉलोनी निवासी सह बेलरूई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक शखनाथ घोष के घर में चोरी की घटना से इलाके में लोग आतंकित है। सूत्रों के अनुसार परिवार के लोग घर में ताला लगाकर कोलकाता गए थे। कोलकाता से आने के बाद देखा कि खिड़की टूटी हुई है। घर में समान इधर उधर बिखरे पड़े है। घर के अंदर अलमारी में जेवरात, 10 से 12 हजार रुपए सहित कुछ बर्तन चोरी हो गए। घटना की सूचना नियामतपुर फाड़ी की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के लोग बार बार चोरी की घटना से आतंकित है।