श्री जीण माता जी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आसनसोल । आसनसोल एन एस रोड स्थित नई धर्मशाला में श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से गुरुवार श्री जीण माता जी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह में जीण माता की पूजा अर्चना की है। मुख्य यजमान शंकर शर्मा पत्नी सुमन शर्मा को पंडित सौरव मिश्रा ने पूजा करवाया। उसके बाद दोपहर में भजन उत्सव कार्यक्रम किया गया। संध्या के समय बनारस से आई मंगल पाठ वाचक पायल अग्रवाल ने मंगल पाठ किया। मौके समिति के अध्यक्ष संजय खेतान, सचिव प्रदीप दीवान, कोषाध्यक्ष चेतन दीवान, रतन दीवान, भगवती प्रसाद झाझडिया, प्रकाश दीवान, कैलाश दीवान, राजेश दारुका, अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, सुनील मुकीम, आनंद सालोदिया, सीताराम केडिया, गोपाल मखरिया, निरंजन पंडित, प्रकाश अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।