गर्मी का पारा चढ़ा, लोग परेशान
आसनसोल । बीते तीन दिनों से गर्मी का पारा चढ़ते जा रहा है। सुबह दस बजे से ही सड़कें सुनसान हो जा रही है। जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो, लोग घरों से बाहर नहीं जा रहे हैं। बाहर निकलने वाले लोग शरीर को तरोताजा करने के लिए गन्ने का रस, आम का शरबत की दुकान पर उमड़ रहे हैं। आमतौर पर देखा गया है कि इस गर्मी में बड़ी संख्या में लोग डायरिया और लू से पीड़ित होते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला अस्पताल अधीक्षक निखिल चंद्र दास ने कहा कि जिला अस्पताल में अभी तक ऐसा कोई मरीज भले ही नहीं आया हो, लेकिन उन्होंने आम जनता को जागरूक रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल गर्मी के इस प्रचंड मार से जूझने के लिए तैयार है। पेडियाट्रिक विभाग को एसी कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में काम कर रहे कर्मियों को सलाह देकर व लंबे समय तक धूप में न खड़े रहें। बीच-बीच में छाया में जाकर थोड़ा आराम कर ले। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को घर का पानी साथ लेकर चलने की सलाह दी। खानपान के विषय में भी सावधान रहने की हिदायत दी।