पश्चिम बर्दवान तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर डीई का घेराव कर ज्ञापन
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से स्कूल निरीक्षक के ऑफिस का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया। मुख्य मांगों में पश्चिम बर्दवान जिला के लिए अलग पेंशन सेल, हिंदी एवं उर्दू माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, समय-समय पर विभिन्न स्कूलों का दौरा करना, रोपा- 19 को पूरी तरह से लागू करना, जिस स्कूल में बच्चों की संख्या कम एवं शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। वहां के शिक्षकों को दूसरी जगह भेजना, स्कूलों एवं शिक्षा कर्मियों की सुरक्षा इत्यादि मुख्य हैं। जिला के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए सैकड़ों शिक्षक इसमें शामिल थे। स्कूल निरीक्षक सुनीति सेंनफूई ने संगठन के विभिन्न मांगों को ध्यान से सुनकर इसपर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर डॉ. कलीमुद्दीन हक, गांधी प्रसाद नोनिया, महेश बिंद, उदास चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।