आसनसोल । लायंस क्लब आसनसोल नॉर्थ की तरफ़ से रविवार आसनसोल नगर निगम के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड पर आने जाने वाले लोगों के बीच पानी की बॉटल और चाकलेट बांटे। इस मौके पर लाइन कुंतल मुखर्जी, मिंटू देव, स्वरूप बनर्जी, अरजित गोस्वामी, रंजीत सिंह, तापस मजूमदार, जानकी गुप्त, सुरंजन धर तथा लायंस बाप्पा उपस्थित थे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए आज उनके संगठन की तरफ़ से यह अभियान चलाया गया । इस संदर्भ में कुंतल मुखर्जी ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हमेशा सामाजिक कार्य में संलिप्त रहता है। कोरोना काल में भी संगठन की तरफ से कई सामाजिक कार्य किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस साल प्रचंड गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब आफ आसनसोल नॉर्थ की तरफ से फैसला लिया गया है कि हर रविवार सुबह आसनसोल के किसी ना किसी स्थान पर इस तरह से शिविर लगाकर राहगीरों मैं ठंडा पेय बांटा जाएगा।