बजरंगबली को पहनाया गया चांदी का कवच

आसनसोल । जीटी रोड स्थित श्रीश्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान मंदिर प्रागंण मे सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा की ओर से बजरंगबली को चांदी का कवच विधिवत पूजा कर पहनाया गया। 134 वर्ष में प्रथम बार बजरंगबली का कवच निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। मंदिर के पूजारी सौरभ मिश्रा एवं अविनाश मिश्रा के तत्वाधान में संस्था के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा कर चांदी का कवच पहनाया गया।