Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

निगम क्षेत्र के गिरजा मोड़ से लोको स्टेडियम मोड़ तक शुक्रवार से अवैध दखल और अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जाएगा तोड़ फोड़ अभियान

आसनसोल। आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल को सुंदरीकरण करने की तैयारी बीते कुछ महीनों से चल रही थी। निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन को दखल करने वाले और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर निगम की ओर से मंगलवार को मेयर सहित पूरे टीम गिरजा मोड़ से लोको टैनेल तक निरीक्षण किया। आगामी 28 तारीख तक सभी को अपने आप सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया। यदि अपने से कोई खाली नहीं करता है। निगम के टीम जाकर तोड़ देगी। इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। और जहां भी अवैध निर्माण या अवैध तरीके से अतिक्रमण किया रहेगा उनको समय दिया जाएगा अगर समय के अंदर अतिक्रमण करने वाले खुद ही अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो नगर निगम की तरफ से प्रशासन के सहयोग से उसे हटा दिया जाएगा। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वाशीमुल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा नगर निगम के मुख्य अधिवक्ता सुदीप्त घटक, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी चिन्मय मंडल सहित आसनसोल नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने जीटी रोड के किनारे स्थित दुकानदारों से बातचीत की और उनको समझाया कि प्रशासन की तरफ से उनको जो दुकानें ऐलाट की गई है। वह उसी में सीमित रहें। जीटी रोड के किनारे जो फुटपाथ है। उस पर अतिक्रमण न करें । इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने संयुक्त रूप से गिरजा मोर से लेकर आसनसोल बस स्टैंड जाने के रास्ते में जीटी रोड के किनारे बनी दुकानों का निरीक्षण किया और जहां भी अवैध अतिक्रमण या अवैध निर्माण देखा गया। उस दुकान के मालिक से बात की गई और उनको यह बताया गया कि आसनसोल को सुंदर रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। ऐसे में उन दुकानदारों को यह हिदायत दी गई कि वह खुद से ही इन अवैध अतिक्रमणों को हटा ले। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आने वाले समय में प्रशासन द्वारा कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल हम सब का शहर है और इसको सुंदर रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। ऐसे में हम सभी को प्रशासन की इस कार्रवाई में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने साफ कहा कि जो भी वैध दुकानदार हैं उनको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। आसनसोल नगर निगम और प्रशासन किसी भी गरीब जरूरतमंद के रोजगार कुछ छीना नहीं चाहता। लेकिन जो भी अवैध अतिक्रमण है। उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार से यह अभियान शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *