अनोखे तरीका से रिसेप्शन पार्टी मनाया गया
अंडाल। दुर्गापुर अनुमंडल के अंडाल ब्लॉक अंतर्गत उखाड़ा सन्यासी काली तल्ला में नवविवाहित जोड़ा राहुल बनर्जी और मौमिता बनर्जी की ओर से शादी के रिसेप्शन पार्टी के दिन सुबह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेहमान और पड़ोसी एवं घर के लोग रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान किया। वर्तमान समय में रक्त संकट से निपटने के लिए नवदंपती की अनूठी पहल देखने को मिली। इस मौके पर क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने इस महान कार्य का सराहना किया एवं कहा कि ऐसा कार्य बहुत कम ही लोग कर पाते हैं। इस कार्य के लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कार्य में पश्चिम बर्दवान जिला स्वैच्छिक रक्तदाता मंच के स्वयंसेवी मित्र शिविर चलाने में सहयोग किया। आसनसोल जिला अस्पताल रक्त एकत्र कर ले गए। स्थानीय निवासियों ने अभिनव पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य अगर सभी करें तो समाज में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु नहीं होगी और एक सामाजिक दायित्व का निर्वाह अगर कोई करना चाहता है तो इस कार्य से बड़ा कार्य और कुछ नहीं हो सकता। इस मौके पर नव दंपती राहुल बनर्जी एवं मौमिता बनर्जी ने कहा कि यह कार्य करके उन्हे बहुत अच्छा लग रहा है। उनलोगों ने पहले से ही सोच रखा था किस तरह के कार्य करेंगे और आज उनलोगों ने यह कार्य किया और जिन लोगों ने कहा कि बहुत सारे लोग रक्तदान करने से घबराते हैं लेकिन उनको घबराना नहीं चाहिए। रक्तदान करना शरीर के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। इससे शरीर को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। बल्कि शरीर पहले से और बेहतर होता है। जीवन में इससे बड़ा महान कार्य और कुछ नहीं हो सकता क्योंकि रक्तदान जीवनदान के बराबर होता है। इस दौरान इन लोगों ने समाज के हर एक व्यक्ति को रक्तदान करने की नसीहत एवं अनुरोध किया।