कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती की तैयारी को लेकर बैठक
1 min read
आसनसोल । नगर निगम के आलोचना प्रशासनिक सभागार बुधवार बैठक हुई। मौके निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, एनयूएलएम विभाग की एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यहां पर आने वाले 25 बैसाख यानी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर निगम द्वारा क्या-क्या कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी रूपरेखा पर आलोचना हुई। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर क्या कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में नगर निगम के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। मौके पर यह फैसला हुआ कि 25 बैसाख यानी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के दिन आसनसोल नगर निगम से एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि में रविंद्र भवन तक जाएगी। वहां पर कविगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आसनसोल के कई स्कूलों के प्रतिनिधि तथा आसनसोल के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 और 26 तारीख को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिनमें आसनसोल तथा कोलकाता के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर गायिका लोपामुद्रा मित्रा के भी आने की संभावना है।