कालियागंज : बीजेपी ने कलियागंज में विरोध में आज उत्तर बंगाल के 8 जिलों में 12 घंटे के बंद का किया आह्वान
1 min read
कालियागंज । नाबालिग से रेप-हत्या को लेकर कलियागंज गरमा गया है। वहीं पुलिस पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। बीजेपी का दावा है कि मारा गया युवक उनका कार्यकर्ता था। इसके विरोध में बीजेपी ने आज उत्तर बंगाल के 8 जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के सेंट्रल बस टर्मिनस पर भाजपा के विरोध को लेकर तनाव है। कूचबिहार शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकारी बस के शीशे तोड़े।