कालियागंज : बीजेपी ने कलियागंज में विरोध में आज उत्तर बंगाल के 8 जिलों में 12 घंटे के बंद का किया आह्वान
कालियागंज । नाबालिग से रेप-हत्या को लेकर कलियागंज गरमा गया है। वहीं पुलिस पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। बीजेपी का दावा है कि मारा गया युवक उनका कार्यकर्ता था। इसके विरोध में बीजेपी ने आज उत्तर बंगाल के 8 जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के सेंट्रल बस टर्मिनस पर भाजपा के विरोध को लेकर तनाव है। कूचबिहार शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकारी बस के शीशे तोड़े। भाजपा विधायक मालती राव राय के नेतृत्व में जिला नेतृत्व ने विरोध जताया। तभी पुलिस आई और उन्हें घसीटते हुए जेल ले गई। इस बीच तृणमूल ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी ने बंद के विरोध में उसी स्थान पर जवाबी मार्च निकाला। दोनों के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आकर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया।