श्रीश्री काली मंदिर परिसर में वाटर कूलर मशीन का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के गोधूली मोड़ के पास स्थित श्रीश्री काली मंदिर परिसर में गणेशचतुर्थी के दिन संस्कार संस्था की ओर से स्व. अशोक कुमार वर्णवाल के स्मृति में स्वरूप शोभा वर्णवाल द्वारा दान दिये गये ठंडे पानी का वाटर कुलर मशीन का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं पानी पीकर किया।
उन्होंने संस्था की कार्यो की सराहना की। संस्कार संस्था प्रतिदिन 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ ही अन्य समाजिक कार्यो में सक्रिय रहती है। करोना काल में घर-घर जाकर राशन और आक्सीजन सेलेंडर पहुंचाना, ठंडा के दिनों में कंबल वितरण करना सहित अन्य सामाजिक कार्य करता है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अबिनाश उपाध्याय, सतीश सेठ, श्रवण अग्रवाल, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष अंकित खेतान, विवेक वर्णवाल, मयंक लडसारिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।