आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में हुआ गणेश पूजा का उदघाटन
आसनसोल । पूरे देश में बहुत धूमधाम से विघ्नहर्ता गणेश की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी क्रम में जीटी रोड स्थित आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में श्रीश्री गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। आसनसोल बाजार की यह गणेश पूजा पिछले 33 सालों से होती आ रही है। पिछले कुछ वर्षों से जाम से निपटने के लिए जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है। गणेश पूजा का उदघाटन
आसनसोल नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, श्रीश्री गणेश पूजा कमिटि के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव संजय जालान, कोषाध्यक्ष शंभु धीवर सहित कमिटि के तमाम सदस्य उपस्थित थे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही संध्या आरती की गई । इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे जो विघ्नहर्ता गणेश की आराधना में लीन हो गये।