पुरुस्कार वितरण के साथ श्रृष्टिनगर प्रीमियर लीग (एसपीएल) का हुआ समापन
आसनसोल । इंडियन प्रीमियर लीग की थीम वाली क्रिकेट लीग श्रृष्टिनगर प्रीमियर लीग (एसपीएल) के पहले संस्करण का समापन शनिवार की देर शाम हुआ। इस मौके पर 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य चेतन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। गौरतलब है की बीते 24 अप्रैल से इस लीग का शुभारम्भ हुआ था। आसनसोल टाइटन्स, प्रीडेटर्स, आरकेएम वॉरियर्स, अन्नपूर्णा वॉरियर्स, माई स्कूल निन्जास, रिबेल, मेवेरिक्स और एवेंजर्स जैसी टीमें ने भाग लिया था. बिनय चौधरी, संचालन प्रमुख, मॉल और टाउनशिप, श्रृष्टिनगर ने कहा कि यह पहली बार है कि हमने श्रृष्टिनगर में इस तरह के खेल आयोजन की पहल की है। दर्शकों ने सभी मैचों का विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण का आनंद लिया।