आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रविवार एक ट्वीट किया। इसके जरिए उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिला के नामकरण को लेकर कुछ बातें सामने रखें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के 7 अप्रैल को नए जिला का गठन किया गया था। इस जिला का गठन आसनसोल दुर्गापुर सबडिवीजन को मिलाकर किया गया था। लोगों को आशा थी कि इस नए जिला का नाम आसनसोल दुर्गापुर जिला रखा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि बहुत निराशाजनक है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह इस नए जिला के नामकरण के बारे में पुनर्विचार करें।