टाइगर क्लब केदारनाथ मंदिर थीम पर बनाया गणेश पूजा पंडाल
आसनसोल । आसनसोल ट्रैफिक कॉलोनी में टाइगर क्लब इस बार उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित केदारनाथ मंदिर की थीम पर गणेश पूजा पंडाल बनाया है। आसनसोल में इस पंडाल की चर्चा काफी हो रही है। आसनसोल में यह पूजा पंडाल चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। दूर दराज से लोग इसे देखने आ रहे है। जानकारी के अनुसार आसनसोल शहर के टाईगर क्लब द्वारा इस बार 20वां वर्ष गणेश पूजा किया जा रहा है। टाईगर क्लब द्वारा इसके लिए पूजा पंडाल बनाया गया है जिसका थीम केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। पूरे पूजा पंडाल को केदारनाथ मंदिर की तरह परिवेश दिया गया है। शुक्रवार को पूजा पंडाल का उदघाटन डीआरएम परमानंद शर्मा ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एडीआरएम एमके मीणा, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा सहित टाइगर क्लब के सदस्य मौजूद थे।