चार दिवसीय हरिनाम कीर्तन में पहुंचे शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । कल्ला हरिमंदिर सोलोआना समिती हरिमंदिर पाड़ा में चार दिवसीय हरीनाम कीर्तन का समापन रविवार को हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद उपस्थित हुए। संस्था की ओर से कृष्णा प्रसाद को माला पहनाकर, उतरीय ओढ़कर एवं मोमेंटो देकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। हरिनाम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद एवं सभी के सुख शांति व कल्याण हेतु भगवान से कामना किए। वहीं संस्था की ओर से आयोजित नर नारायण सेवा में श्रद्धालुओं को प्रसाद खिचड़ी परोसा। उसके बाद हरिनाम कीर्तन में भक्ति भजनों की धुन पर भाव विभोर होकर अपने आप को रोक नहीं सके। कलाकारों के साथ गाते नाचते झूम उठे। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि भक्तों के साथ नृत्य और नर नारायण सेवा करके मन प्रफुल्लित हो गया। कृष्णा प्रसाद कहा कि हरिनाम मंदिर में महिलाओं द्वारा प्रत्येक दिन हरिनाम किया जाता है। वह उनके साथ हैं जब भी उनको किसी चीज की जरूरत पड़ेगी। वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन का किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को आगे आने की जरूरत है। इस अलौकिक वातावरण में समा जाने की आवश्यकता है।
‘सनातन’ का अर्थ है – शाश्वत या ‘सदा बना रहने वाला’, अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त।सनातन धर्म मूलतः भारतीय धर्म है, जो किसी समय पूरे बृहत्तर भारत तक व्याप्त रहा है। विभिन्न कारणों से हुए भारी धर्मान्तरण के उपरांत भी विश्व के इस क्षेत्र की बहुसंख्यक जनसंख्या इसी धर्म में आस्था रखती है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सभी हिंदू सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए। इसे समाज और देश का विकास होता है। उनका इस प्रकार के कार्यों में आना बड़े सौभाग्य की बात है। इस प्रकार धार्मिक कार्यों में उनका पूरा सहयोग रहेगा। उसके बाद कृष्णा प्रसाद कल्याणपुर हाउसिंग में श्रीश्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पूजा कमिटी के द्वारा आयोजित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और भव्य जागरण में शामिल हुए। मौके पर कृष्णा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। जागरण में कलाकारों के साथ नाच गाना कर श्रद्धालुओं को नचाए एवं झुमाए। जागरण स्थल पर कृष्णा कृष्णा का जयकारा लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर मंदिर में पूजा अर्चना आशीर्वाद लिए एवं पूरे देश सहित शिल्पांचल वासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना किए।