सीबीआई की टीम ने आसनसोल में ईसीएल अधिकारी के घर पर दी दबिश
आसनसोल । सीबीआई की टीम ने आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के बांकीडांगा में आदिवासी पाड़ा में छापामारी की। सीबीआई की टीम ईसीएल के मुगमा में आर्थिक गड़बरी की जांच कर रही है। हालांकि छापामारी के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। विदित हो कि मुगमा में आर्थिक गड़बडी की जांच के लिए सीबीआई द्वारा आसनसोल के बांकीडांगा इलाके में ईसीएल के अधिकारी जी. सिन्हा के घर दबिश दी। जी. सिन्हा सीएमपीडीआई कार्यालय में कार्यरत हैं। छापामारी के दौरान घर खाली होने से अधिकारियों ने दो स्थानीय लोगों को गवाह बनाकर घर को सील कर घर के बाहर एक नोटिस चिपका कर एक गार्ड को तैनात कर दिया। गार्ड को घर पर किसी के आने पर अतिशीघ्र सूचना देने का निर्देश दिया गया। छापामारी करने वाले सीबीआई अधिकारी एमके सिंह और एसबी कुंडू हैं। घटना को लेकर इलाके मे चर्चा का बाजार गर्म है।