आसनसोल में खुला एसएनवी शॉपी, एसएनवी ब्रांड के कपड़ो की खरीदारी के लिए कोलकाता जाना नहीं पड़ेगा
आसनसोल । आसनसोल के ट्रैफिक मोड़ के पास जीटी रोड के पास कपड़ो का एक नए शोरुम का उद्घाटन किया गया । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस शोरुम का उद्घाटन किया । इस मौके पर कंपनी के मालिक आलोक मोठ ने कहा कि उनकी कंपनी सांघवि रिटेल प्राइवेट लिमिटेड की यह 74वीं दुकान है। उनकी ब्रैंड का नाम एसएनवी शॉपी है जिसे पिछले महीने की 27 तारीख को ही कोलकाता में लांच किया गया था । उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि एसएनवी शॉपी के कुल 75 दुकाने खोली जाएं। उन्होंने बताया कि शिल्पांचल में 75वां शोरुम बर्नपुर में खोला जाएगा। वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आज काफी पवित्र दिन है। आज मां काली का दिन है कल गणेश चतुर्थी थी। उन्होंने कंपनी को शुभकामनाएं दी ताकि आने वाले समय में उनको और तरक्की मिले। वहीं कंपनी के मालिक आलोक मोड़ के बेटे वरुण मोड़ ने कहा कि उनके इस कपडों के शोरुम मे काफी वाजिब मुल्य पर हर तरह के बेहतरीन डिजाइन के कपड़े मिलेंगे। इससे पहले अमरनाथ चैटर्जी सहित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके साथ ही एक नन्ही बच्ची शरण्या पांडे ने फीता काटकर शोरुम का उद्घाटन किया । इस मौके पर कपनी के मालिक आलोक मोड़ के बेटे बरुण मोड़, सुरेन जालान, सियाराम अगरवाल, अनिल जालान, मनिंदर कुंद्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।