14 मई से 20 मई 2023 का साप्ताहिक पंचांग, इस सप्ताह अपरा एकादशी, वट सावित्री व्रत, देखें 7 दिनों के शुभ अशुभ मुहूर्त
दिल्ली । आज यानी 14 मई से लेकर 20 मई तक कौन-कौन से व्रत त्योहार पड़ने वाले हैं, ये हर कोई जानना चाहता है, ताकि उसी अनुसार पूजा और व्रत की तैयारी की जा सके. साथ ही साप्ताहिक पंचांग के अनुसार जानेंगे, इन 7 दिनों के सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ अशुभ समय, गुलिक काल, राहु काल आदि के बारे में.
साप्ताहिक पंचांग 2023 (Saptahik Panchang): इस बार नया सप्ताह 14 मई से शुरू होकर 20 मई तक रहेगा. आने वाले सात दिनों में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. इनका हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस सप्ताह सोमवार को यानी 15 तारीख को अपरा एकादशी, वृषभ संक्रांति व्रत है. वहीं, 17 मई को मासिक शिवरात्रि और कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत पड़ने वाला है. 19 मई की बात करें तो इस दिन वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या है. वट सावित्री व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती हैं. शनि जयंती उत्तर भारत में ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाई जाएगी. इस सप्ताह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से हो रही है और सप्ताह का समापन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हो रहा है. साप्ताहिक पंचांग में जानते हैं आने वाले सात दिनों के शुभ और अशुभ समय, योग, नक्षत्र, गुलिक काल, राहुकाल, सूर्योदय, चन्द्रोदय आदि के बारे में.
14 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – दशमीआज का करण – वणिजआज का नक्षत्र – शतभिषाआज का योग – एन्द्रआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – रविवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:59:00 AMसूर्यास्त – 07:12:00 PMचन्द्रोदय – 26:45:59चन्द्रास्त – 13:46:59शुभ समय – 11:50:30 से 12:44:41 तकगुलिक काल– 15:54 से 17:33राहु काल– 17:33 से 19:12
15 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – एकादशीआज का करण – बवआज का नक्षत्र – पूर्वभाद्रपदाआज का योग – विष्कुंभआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – सोमवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:58:00 AMसूर्यास्त – 07:13:00 PMचन्द्रोदय – 27:18:00चन्द्रास्त – 14:50:00शुभ समय – 11:50:27 से 12:44:43 तकगुलिक काल– 14:15 से 15:54राहु काल– 07:38 से 09:17
16 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – द्वादशीआज का करण – कौलवआज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदाआज का योग – प्रीतिआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – मंगलवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:58:00 AMसूर्यास्त – 07:13:00 PMचन्द्रोदय – 27:49:59चन्द्रास्त – 15:52:00शुभ समय – 11:50:25 से 12:44:46 तकगुलिक काल– 12:17:36 से 13:59:29 तकराहु काल– 15:41:22 से 17:23:15 तक
17 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – त्रयोदशीआज का करण – गरआज का नक्षत्र – रेवतीआज का योग – आयुष्मानआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – बुधवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:57:00 AMसूर्यास्त – 07:14:00 PMचन्द्रोदय – 28:22:59चन्द्रास्त – 16:53:59शुभ समय – कोई नहींगुलिक काल– 14:15 से 15:54राहु काल– 12:35 से 14:15
18 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – चतुर्दशीआज का करण – विष्टिआज का नक्षत्र – अश्विनीआज का योग – सौभाग्यआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – गुरुवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:57:00 AMसूर्यास्त – 07:14:00 PMचन्द्रोदय – 27:18:59चन्द्रास्त – 12:28:59शुभ समय – 12:06:11 से 12:54:08 तकगुलिक काल– 09:16 से 10:56राहु काल– 14:15 से 15:55
19 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – अमावस्याआज का करण – चतुष्पादआज का नक्षत्र – भरणीआज का योग – शोभनआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – शुक्रवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:57:00 AMसूर्यास्त – 07:15:00 PMचन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहींचन्द्रास्त – 18:59:00शुभ समय – 11:50:23 से 12:44:58 तकगुलिक काल– 07:36 से 09:16राहु काल– 10:56 से 12:36
20 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – प्रतिपदाआज का करण – चतुष्पादआज का नक्षत्र – कृत्तिकाआज का योग – अतिगंडआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – शनिवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:56:00 AMसूर्यास्त – 07:15:00 PMचन्द्रोदय – 05:39:00चन्द्रास्त – 20:02:00शुभ समय – 11:50:24 से 12:45:02 तकगुलिक काल– 05:56 से 07 : 36राहु काल– 09:16 से 10 : 56