हज यात्रा जाने के पहले मुमताज अहमद को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन मुमताज अहमद और उनकी पत्नी हज के पवित्र यात्रा पर आगामी 25 तारीख को रवाना होने वाले हैं। इसे लेकर बुधवार पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल की ओर से उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन मोहम्मद शाकिर ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि मुमताज अहमद और उनकी पत्नी हज के पवित्र यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इसे लेकर उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज के सम्मान समारोह के दौरान सभी धर्मों के लोग यहां उपस्थित थे। सभी ने उनको हज की पवित्र यात्रा पर रवाना होने से पहले सम्मानित किया। यही दिखाता है कि आसनसोल और इस देश की असली परंपरा गंगा जमुनी तहजीब है। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि मुमताज अहमद हज के दौरान इस देश और इस शहर के इस गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए प्रार्थना करे। वहीं शाह आलम ने भी मुमताज अहमद को हज की रवानगी की बधाई दी और कहा कि आज के सम्मान समारोह में जिस तरह से सभी धर्मों के लोग उपस्थित है। इसे जाहिर होता है कि इस क्षेत्र में भाईचारे की परंपरा है जो कि बरकरार रहेगी। उन्होंने भी कहा कि मुमताज अहमद हज पर जब जाएंगे तो को परंपरा को बरकरार रखने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करेंगे। इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता शाह आलम, अधिवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाहिद बबलू, बप्पा मजमुदार सहित कांग्रेस के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।