बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में सप्ताहव्यापी बच्चों के लिए समर कैंप की शुरूआत
बर्नपुर । बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में 17 मई से सप्ताहव्यापी बच्चों के लिए समर कैंप की शुरूआत की गई। समर कैंप का उद्घाटन स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्कूल गान कर किया गया। प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए इस कैंप के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ- साथ खेल के नए आयामों का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। इस समर कैंप में बच्चे अपने समय का सही सदुपयोग कर सके। इसके लिए कैंप में अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, चेस, वॉलीबॉल, खो- खो, कराटे, ताइक्वांडो और योगा शामिल है। इन खेलों के प्रशिक्षण के लिए विद्यालय के शिक्षकों और बाहरी ट्रेनर को बुलाया गया है। ताकि बच्चों को खेल के नए -नए कौशलो को सीखने का मौका मिले। बच्चों का भी उत्साह कैंप में देखने लायक है। बच्चों के लिए खेल के साथ टिफीन का भी प्रावधान कैंप में किया गया।