आध्यात्मिक व्यक्तित्व बहुमुखी प्रतिभावान कृष्णा प्रसाद के हरिकीर्तन में शामिल होने से पूरा माहौल हो गया भक्तिमय
आसनसोल । आसनसोल उतर विधानसभा क्षेत्र के कखोया ग्राम में मंगलवार की संध्या उदय समिति के द्वारा आयोजित हरिकीर्तन में शामिल हुए आध्यात्मिक व्यक्तित्व समाजसेवी कृष्णा प्रसाद। उन्होंने सबसे पहले मां काली मंदिर के बाहर से पूजा अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने हरिकीर्तन में शामिल हुए। उदय समिति के सदस्यों ने उन्हें उतरी ओढ़कर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा की हरिकीर्तन में आकर बहुत खुशी मिल रही है। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं उन्होंने कहा की समिति बहुत ही भव्य तरीका से कार्यक्रम को सजाया है। समिति को किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर वह हमेशा आप लोगों के साथ है। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने अपने मुखारविंद से भक्ति गीत प्रस्तुत कर ग्रामवासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। हरिकीर्तन में भक्ति गीतों पर कृष्णा प्रसाद थिरकने लगे। श्रद्धालुओं के साथ नाचे और गीत गाए। वहीं काखोया ग्राम के माणिक कर्मकार की आकस्मिक मौत हो जाने से उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर उन्होंने घोषणा किया की आगामी 4 तारीख को कल्ला बाईपास उनके आवास के पास मेगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा नेत्र जांच, फ्री मेडिकल जांच किया जाएगा। सभी से विनम्र निवेदन है कि आगामी 4 तारीख को रक्तदान और नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। आप सभी से निवेदन है कि आपलोग जरूर 4 तारीख को कल्ला मोड़ बाईपास में जरूरत आए। एतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम के बाद वह माणिक कर्मकार के घर गए। उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना किया कि सभी को दुख सहन करने की शक्ति दे। वहीं उन्होंने कहा कि ब्राह्मण भोज का पूरा खर्चा देंगे। दिवंगत के पुत्र को नौकरी देंगे।